7 करोड रुपए में बिकी है आलू की यह तस्वीर, पीछे की खास वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
लाइफस्टाइल डेस्क। इस दुनिया में कई ऐसी तस्वीर है जो अपनी बेमिसाल खूबसूरती और बनावट के लिए करोड़ों रुपए में बेची गई है। लेकिन आज हम आपको एक आलू की तस्वीर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक नीलामी में करीब 7 करोड़ रुपए में बेची गई है। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि आलू की 7 करोड़ की इस तस्वीर को एक यूरोपीय बिजनेसमैन ने लाखों पाउंड में खरीदा है। बता दे की आलू की इस तस्वीर को जाने-माने आयरिश फोटोग्राफर लेन्समैन केविन अबॉश ने 2010 में खींचा था। आलू की इस पोरट्रेट पेंटिंग को केविन अबॉश ने 2010 में बनाया था। बता दे की की केविन ऐसे पेंटर है, जिनकी एक पेंटिंग 1.5 लाख डॉलर में बिकती है। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि केविन अपनी ‘ब्लैक ड्रॉप’ पोट्रेट फोटोग्राफी के लिए फेमस हैं। दोस्तों बता दे की वो बहुत फेमस फोटोग्राफर है, इसलिए उनकी इस तस्वीर की कीमत भी इतनी ज्यादा है।