इस शख्स ने सिर्फ 6 गज की जमीन पर बनाया तीन मंजिला मकान
सोशल मीडिया पर द्भुत चीजों की कोई कमी नहीं है आए दिन ऐसी चीजे सामने आती रहती है जिसे देखकर लोगो के होश उड़ जाते है कुछ लोईंग अजीबोगरीब मशीनें बनाता है तो कुछ अजीबोगरीब बाइक या कार जो किसी इंजीनियर की बनाई लगाती है, देश की राजधानी दिल्ली में भी एक शख्स ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है, उसने सिर्फ और सिर्फ 6 गज की जमीन पर अपना तीन मंजिला घर बना कर लोगो को हैरान कर दिया है।
ये घर दिल्ली के बुराड़ी में है और इसे दिल्ली का सबसे छोटी जगह में बनाया गया घर बताया जाता है और सिर्फ इस घर को देखने के लिए लोग दूर दूर से आते है सिर्फ 6 गज जगह पर बने इस घर में 3 मंजिला है जोकि सचमुच देखने में बहुत अद्भुत है।
घर दिखने में न सिर्फ बहार से बल्कि अंदर से भी काफी शानदार है और इस घर के अंदर हॉल, किचन, बेडरूम और बाथरूम जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध है। घर में निचले फ्लोर से तीसरी मंजिल पर जाने के लिए इस घर में सीढ़ियां भी है और घर में रहने वाली पिंकी नाम की महिला का कहना है कि उन्हें यह घर बहुत अच्छा लगा था और इसीलिए उन्होंने इस घर के मकान मालिक से घर किराए पर ले लिया घर में रहने के लिए पिंकी हर महीने 3,500 रुपए किराया देती है।
इस घर को बनाने वाले का नाम अरुण कुमार है जिन्होंने खुद इसे डिजाइन करके बनाया था जिसके बाद अरुण कुमार ने एक घर को पवन कुमार नाम के व्यक्ति को बेच दिया वैसे अभी इस घर को बनाने वाले अरुण कुमार का कोई भी अता-पता नहीं है और घर के आस पास रहने वालो का कहना है की अरुण के ऊपर बिल्डर का काफी कर्ज वह गया था और इस वजह से वह यहां से कहीं और चले गए।