इतिहास के पन्नों को पटलकर देखे तो बहुत से ऐसे राज खुलकर सामने आते है, जिसके बारे में जानते ही नहीं है, वैसे आज हम भारत के हैदराबाद रियासत के निजामों की बात करे तो इसमें उनकी अमीरी की बात सबसे आगे होती है। ऐसा कहा जाता है कि भारत की आजादी के दिन यानि 15 अगस्त, 1947 को अगर दुनिया के सबसे धनी लोगों पर सर्वे करा लिया जाता तो भारत की हैदराबाद रियासत के निज़ाम मीर उस्मान अली खान दुनिया के सबसे अमीर राजाओं में से एक थे।

भारत की आजादी की कहानी लिखने वाले डोमिनीक लापिएर और लैरी कॉलिन्स अपनी किताब ‘फ्रीडम ऐट मिडनाइट’ में लिखते हैं कि हैदराबाद के निज़ाम मीर उस्मान अली खान को फ़ोटोग्राफ़ी का और अश्लील चित्रों का बहुत ज्यादा शौक था। अपने ये दोनों शौक़ एक में मिलाकर उन्होंने हिंदुस्तान में अश्लील चित्रों का सबसे बड़ा संग्रह अपने पास जमा कर लिया था।

किताब में लेखक ने बताया कि महल के मेहमानखाने के बाथरूम के आइने के पीछे भी निज़ाम मीर उस्मान अली खान ने एक कैमरा लगवा रखा था, जो एक निश्चित अंतराल में फोटो लेने का काम करता था। यह कैमरा हिंदुस्तान की बड़ी से बड़ी हस्तियों की तस्वीरें निजाम के पाखाने में लेता रहता था। इसमें निवृत्त होने और न्यूड स्नान करने की मुद्रा में फोटो होते थे।

Related News