कैंसर पेशेंट के लिए इस मॉडल ने मुंडवा लिए बाल, देखे तस्वीरें
लड़कियों को अपने बाल बेहद प्यारे होते है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताएँगे जिन्होंने अपने रेशमी बाल कैंसर पेशेंट के लिए दान कर दिए। यह कोई और नहीं एक 'प्लस-साइज मॉडल' है,जिसका नाम 'अक्षया नवनीथन' है। इनका यह योगदान बहुत ही सराहनीय है।
अक्षया नवनीथन चेन्नई के एक साउथ-इंडियन ब्राह्मण परिवार की बेटी है। जिसे सिर मुंडवाना तो दूर बाल कटवाना भी वर्जित था। ऊपर से वो एक मॉडल है। गंजे होने पर मॉडल्स का करियर डूब तो जाता ही है साथ में बहुत सी बदनामी भी सहनी पढ़ती है। मगर इन सबकी परवाह न करते हुए अक्षया ने एक 'ब्राइडल बाल्ड फोटोशूट' भी करवाया और उन्होंने यह योगदान सबके सामने जगजाहिर किया।
इस फोटोशूट की तसवीरें इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों पर शेयर की गयी है। मगर आश्चर्य की बात यह है कि वो इस चीज के लिए बिल्कुल भी ट्रोल नहीं हुई। लोगों ने उनके सपोर्ट में बहुत सारे कमैंट्स किए।