Rochak News: इस शख्स ने बबलगम का सबसे बड़ा गुब्बारा बनाकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों पूरी दुनिया में कई ऐसे अनोखे विश्व रिकॉर्ड बनाए गए हैं जिनके बारे में सुनकर कई बार आम आदमी हैरत में पड़ जाता है। आज हम आपको एक ऐसे ही अजीबोगरीब रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे एक शख्स ने बबलगम खा कर बनाया था। जी हां दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि अमेरिका के रहने वाले चाड फैल को बबलगम खाने का इतना शौक है कि उन्होंने बबलगम से दुनिया का सबसे बड़ा गुब्बारा बनाकर एक अनोखा विश्व रिकार्ड अपने नाम दर्ज कराया था। बता दे कि चाड फैल ने 24 अप्रैल 2004 को 50.8 सेमी(20 इंच) के व्यास का एक बबलगम का गुबारा बनाकर यह रिकॉर्ड बनाया था।