आज के समय में महंगाई कितनी ज्यादा बढ़ गई है। भारत में सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 50 हजार के पार हो चुका है। कोरोना की वजह से बाजार की भी हालत खस्ता है। ऐसे में मार्केट में सेल पर उतारा गया है एक ऐसा घर, जिसमें सोना ही सोना जड़ा हुआ है। ये आलीशान घर इजराइल के Caesarea शहर में मौजूद है।

इस पूरे घर की मार्बल फ्लोरिंग की गई है। साथ ही इसमें प्राइवेट स्पा और फिटनेस रूम भी है। इसमें इनडोर पूल भी मौजूद है।

मेडिटेरियन सी के पास बने आलीशान घर को मार्केट में सेल पर उतारा गया है। इस महल को बारोक और रोकोको वास्तुकला से इंस्पायर होकर बनाया गया है। बाहर से कुछ ऐसा दिखता है ये महल।

इस घर में कुल 5 बड़े बाथरूम हैं और दो छोटे। इनमें भी सोने की नक्काशी की गई है। इस आलीशान घर में चार बेडरूम हैं।

Related News