लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों आज हम आपको दुनिया के सबसे पतले घर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अभी हाल ही में एक मोटी रकम में नीलाम किया गया है।दोस्तो स्लाइड की तरह दिखने वाले दुनिया के इस पतले घर का नाम पाई हाउस है, जिसे साल 2003 में इलिनोइस के डीयर फील्ड में बनवाया गया। पतला होने की वजह से यह इमारत आज आकर्षण का केंद्र बन चुकी है और इसे देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि 1,122 स्कवेयर फीट के गैलरीनुमा जमीन पर बने इस घर की दीवारों की चौड़ाई 3 फीट है। बता दें कि दुनिया के सबसे पतले घर पाई हाउस में दो बेडरूम एक ऊपर और एक नीचे है, साथ ही इस घर में फुल्ली फर्नीश बेसमेंट के साथ ढाई बाथरूम और एक ओपन स्पेस वाला ग्राउंडफ्लोर है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस घर के पार्किंग पैड में छह कारें पार्क की जा सकती हैं। दोस्तों जानकारी के लिए बता दे कि अभी हाल ही में यह घर 2 लाख 60 हजार डॉलर यानी करीब 1 करोड़ 93 लाख 89 हजार रुपये में बिका है।

Related News