इस करवाचौथ चाहते है की आपकी हथेली दिखे सबसे सुंदर तो एक नज़र डालें मेहंदी के इस डिजाइन पर
Third party image reference
इस साल करवाचौथ 28 अक्टूबर पड़ रही है। इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है। वहीं अविवाहित महिलाएं मनचाहा, सुंदर, सुशील वर पाने के लिए यह व्रत रखती है। हिन्दू धर्म में इस व्रत का बहुत अधिक महत्व है। इस दिन हाथों में मेंहदी लगाना काफी शुभ माना जाता है। इस दिन ज्यादातर महिलाएं अपने हाथो में पति के नाम की मेहंदी लगती हैं।
Third party image reference
करवाचौथ फेस्टिव का इंतजार सभी महिलाओं को बड़ी ही बेसब्री से होता हैं। इस बार करवाचौथ 28 अक्टूबर को है। कहते है कि हर सुहागन महिला का करवा चौथ पर मेहंदी लगवाना जरूरी होता है क्योंकि इसे सुहाग की निशानी माना जाता है।
Third party image reference
वहीं करवाचौथ पर मेहंदी लगाना न केवल एक पारंपरिक रस्म हो गई बल्कि एक फैशन ट्रैंड भी बन चुका है। अगर इस करवाचौथ आप चाहते है की आपकी हथेली बाकि सभी से अलग और सुन्दर दिखे तो एक नज़र मेहँदी के इस डिजाइन पर जरूर डालें।
Third party image reference