आज पुरे देशभर में गांधी जी का जन्मदिन मनाया जा रहा है। आज के दिन महात्‍मा गांधी का नाम आते ही हमें सत्‍य, अहिंसा और सत्‍याग्रह की याद आती है। देश में एक गांधी परिवार तो रहता है लेकिन क्‍या आप गांधी जी के असली परिवार के बारे में जानते हैं। रिकॉर्ड्स की मानें तो गांधी जी के परिवार में कुल 154 सदस्‍य हैं और वे सभी अलग-अलग देशों में जाकर बसे हैं।

लेकिन गांधी जी के परिवार में उनकी पढ़पोती मेधा गांधी सबसे ज्‍यादा लोकप्रिय है। मेधा गांधीका जन्‍म अमेरिका में हुआ था और सोशल मीडिया पर वो अपनी तस्‍वीरें डालती रहती हैं। स्‍टाइलिश लाइफस्‍टाइल के कारण मेधा हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं।

महात्‍मा गांधी के छोटे बेट कांतिलाल की बेटी है मेधा जोकि रिश्‍ते में गांधी जी की पर पोती लगती है। देश की स्‍वतंत्रता के बाद उनका पूरा परिवार 1947 में ही अमेरिका जाकर बस गया था।

गांधीजी की पोती मेधा का जन्‍म अमेरिका में ही हुआ था इसलिए उन्‍हें कानूनी तौर पर अमेरिका की नागरिकता प्राप्‍त है। सोशल साइट्स पर मेधा अपनी स्‍टाइलिश तस्‍वीरें डालती रहती हैं। इन तस्‍वीरों को देखकर आप मेधा के स्‍टाइलिश लाइफस्‍टाइल का अंदाज़ा तो लगा ही सकते हैं।

Related News