लाइफस्टाइल डेस्क। भारत बेहद खूबसूरत और आकर्षक देश है। भारत में आज भी कई खूबसूरत और लाजवाब जगह है, जिनके बारे में आम आदमियों को आज भी शायद ही पता हो। दोस्तों आज हम आपको भारत की ही एक ऐसी नदी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका पानी कांच की तरह बिल्कुल साफ है। इस नदी पर नाव चलाते समय आसानी से आप इसका तल देख सकते हैं। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि मेघालय में स्थित 'उमंगोट नदी', को भारत की सबसे साफ नदी कहा जाता है। बता दे की यह नदी मावल्यान्नांग गांव के पास है, जिसे एशिया का सबसे स्वच्छ गांव भी कहा जाता है। गौरतलब है कि इस गांव में करीब 300 घर हैं, जो सभी मिलकर इस नदी की साफ-सफाई करते हैं। दोस्तों आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस नदी में गंदगी फैलाने पर लोगों से 5 हजार रुपये तक का जुर्माना वसूला जाता है। अगर आप कभी घूमने जाए तो यह नदी जरूर देखें देखने जाए।

Related News