ऐसे करें असली और नकली लिपस्टिक की पहचान, बेहद आसान है यह तरीका
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तो लगभग सभी महिलाएं और गर्ल्स खूबसूरत और अट्रैक्टिव दिखने के लिए लिप्स पर तरह-तरह की लिपस्टिक लगाती है, जो उनकी खूबसूरती को बढ़ा देती है। दोस्तों कई बार महिलाएं और गर्ल्स अच्छे-अच्छे ब्रांड की लिपस्टिक बेहद कम कीमत पर ले आती है, जो आमतौर पर नकली होती है। दोस्तों कई बार महिलाओं को असली बताकर नकली लिपस्टिक बेच दी जाती है, जिसका उन्हें अंदाजा नहीं रहता है। आज हम आपको असली और नकली लिपस्टिक की पहचान करने के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे।
1.दोस्तों अगर आपको लगता है कि आपको बेची जा रही लिपस्टिक नकली ब्रांड की है, तो आप तुरंत ऑरिजनल ब्रांड की लिपस्टिक पर उसका कैप लगाकर देखे। अगर कैप लग जाए तो खरीदी हुई लिपस्टिक असली है और अगर कैप ऑरिजनल ब्रांड की लिपस्टिक पर फिट नहीं होता, तो बेशक लिपस्टिक नकली है।
2.दोस्तों लिपस्टिक पर लिखे गए अक्षर को देखकर भी आप असली और नकली लिपस्टिक की पहचान कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि ऑरिजनल लिपस्टिक पर ब्रांड का लिखा गया नाम काफी क्लीयर होता है, जबकि फेक लिपस्टिक में ब्रांड की स्पेलिंग और फॉन्ट में काफी फर्क होता है।
3.दोस्तों आप लिपस्टिक की नोक से भी उसकी असलियत का अंदाजा लगा सकते है। बता दे की नकली लिपस्टिक पर ज्यादा लाइनें रहती हैं, जबकि असली लिपस्टिक पर ऐसी कोई लाइन नहीं रहतीं है।