Travel tips : ये जगह है दिल को मोह लेने वाली, एक बार जरूर जाए !
प्रकृति से भरी जगहों पर बहुत से लोगों को घूमने का बहुत शौक होता है। वह हमेशा हिल स्टेशन या हरी-भरी जगह पर घूमने जाते हैं। अगर आप भी हरियाली और प्रकृति से भरी जगहों पर घूमने के शौकीन हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे खूबसूरत बगीचों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी खूबसूरती और नजारों के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं, तो आइए जानते हैं इन खूबसूरत और रोमांचक बगीचों के बारे में।
1- आपकी जानकारी के लिए बता दे की, इंग्लैंड के कुम्ब्रिया स्थित लेवेन्स हॉल गार्डन की खूबसूरती अपने आप में किसी आश्चर्य से कम नहीं है। बगीचे में हरियाली और पेड़ों से बनी खूबसूरत मूर्तियाँ हैं जो अपने आप में एक आश्चर्य है।
2- फ्रांस में एक खूबसूरत बगीचा है जहां आपको खूबसूरत फूलों के साथ हरे-भरे रास्ते नजर आएंगे। गार्डन चारों तरफ से हरियाली से घिरा हुआ है।
3- बता दे की, ब्रिटिश कोलंबिया का वैक्सओवर आइसलैंड बुचार्ड गार्डन मौजूद है। यह गार्डन देखने में बेहद खूबसूरत है। 55 एकड़ में फैला यह गार्डन आपको यहां 700 तरह-तरह के फूल और पौधे मिल जाएंगे।