Papaya facepack: गर्मियों के लिए बेस्ट हैं पपीते से बना यह होममेड Facepack, ऐसे करें इस्तेमाल
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों पपीता में कई पोषक तत्व की भरमार होती है, जिस कारण पपीता का सेवन करने से हमारे शरीर को कई स्वास्थ फायदे मिलते हैं। दोस्तों हम आपको बता दे की पपीता हमारी त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद माना जाता है। आयुर्वेद के अनुसार पपीते से बना फेस पैक चेहरे पर लगाने पर त्वचा पर रौनक आती है, साथ ही त्वचा संबंधी कई समस्याएं भी समाप्त हो जाती है। आज हम होममेड पपीता फेस पैक लगाने की विधि के बारे में बताने जा रहे हैं। दोस्तों घर पर पपीता फेसपैक लगाने के लिए आप इस कटोरी थोड़ा सा पपीता अच्छी तरह मैश कर ले और इसमें 2 बड़े चम्मच शहद, 2 बड़े चम्मच ठंडा दूध डालकर पेस्ट बना ले। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर करीब 10 मिनट बाद साफ पानी से चेहरा धो लें। सप्ताह में दो बार इस होममेड फेस पैक का उपयोग करने पर गर्मियों में चेहरे की रौनक बनी रहेगी, साथ ही त्वचा संबंधी समस्या भी समाप्त होने लगेगी।