Skin care: स्किन टैन की समस्या को दूर कर देगा यह होममेड देसी फेस मास्क
लाइफस्टाइल डेस्क। गर्मियों में चेहरा पूरी तरह कवर करके नहीं निकलने पर चेहरे पर कालापन दिखाई देने लगता है जिसे स्किन टैन भी कहा जाता है। आज हम आपको स्किन टैन की समस्या से निपटने का एक देसी होममेड फेस मास्क बताने जा रहे हैं। स्किन टैन को हटाने के लिए एक चौथाई कप ब्राउन शुगर में आधा कप कॉफी, 2 टेबल स्पून, ओलिव आयल, कुछ बूंदे यूकेलिप्टस ऑयल की और 1 चम्मच सी साॅल्ट को अच्छे से मिक्स करके पेस्ट बना ले। अब आप इस पेस्ट को एक कांच के जार में भरकर रख लें। रोजाना इस मिश्रण को बाॅडी स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें, इससे स्किन टैन की समस्या दूर हो जायेगी।