लिवर और पेट की बीमारियों का रामबाण इलाज है ये फूल
मोगरा गर्मियों में खिलने वाला एक खुशबूदार सफेद फूल है जिसकी भीनी भीनी महक तन-मन को ठंडक का हसास कराती है। मोगरा के फूल में औषधीय गुणों से भी भरपूर होता है। मोगरा से कई बीमारियों का इलाज किया जाता है। इतना ही नहीं यह कई गंभीर बीमारियों में भी बहुत ही लाभदायक होता है। आज मैं आपको मोगरा के कुछ फायदे बताने जा रहा हूँ। आइये जानते हैं उन फायदों के बारे में।
इसका इत्र कान के दर्द में प्रयोग किया जाता है। मोगरा कोढ़ , मुंह और आँख के रोगों में लाभ देता है, मोगरे का उपयोग एरोमा थेरेपी में किया जाता है। मोगरे की चाय बुखार , इन्फेक्शंस और मूत्र रोगों में लाभकारी होती है। मोगरे वाली चाय रोज़ पीने से केंसर से बचाव होता है।
मोगरे के पत्तों को पीसकर जहां भी दाद , खुजली और फोड़े- फुंसियां हो वहां लगाने से लाभ होता है। बच्चों के लीवर बढ़ने में मोगरे की पत्तियों का 4-5 बूँद रस शहद के साथ देने से लाभ होता है। कोई घाव ठीक ना हो रहा हो तो बेल वाले मोगरे के पत्तों को पीस कर लगाने से ठीक हो जाता है।