Rochak: दुनिया में बेहद अनोखा माना जाता है यह फूल, दिखता है हूबहू चिड़िया
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों फूल हमें बेहद सुगंधित खुशबू देते हैं जिनका हम अलग-अलग कार्यों में भी उपयोग करते हैं। पूरी दुनिया में फूलों की अलग-अलग तरह की प्रजातियां मौजूद है, जिनमें से कुछ प्रजातियां ऐसी है जिसको आज भी आम नागरिकों ने शायद ही देखा होगा। आज हम आपको एक ऐसे ही अनोखे फूल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको दुनिया के अधिकतर लोगों ने शायद ही कभी देखा हो। दोस्तों आज हम आपको Yulan magnolia प्रजाति के फूल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो देखने मे हूबहू एक खूबसूरत और आकर्षक चिड़िया की जैसे प्रतीत होता है।