Papaya and honey face pack: ग्लोइंग और खूबसूरत फेस पाने में कारगर साबित होता है पपीते और शहद का यह फेस पैक
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों ग्लोइंग और खूबसूरत फेस पाने के लिए अधिकतर युवा महंगे महंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं, लेकिन कई बार फेस पर एलर्जी और कील मुंहासे भी दिखाई देने शुरू जाते हैं। दोस्तो आयुर्वेद में ग्लोइंग और खूबसूरत पाने के कई देसी तरीके बताए गए हैं, आज हम आपको उन्हीं में से शहद और पपीते का एक देसी फेस पर बताने जा रहे हैं, जिसका उपयोग करने पर चेहरे पर निखार आने लगेगा। आयुर्वेद के अनुसार ग्लोइंग और खूबसूरत फेस पाने के लिए एक पके हुए पपीते को अच्छी तरीके से मैश करके उसका पेस्ट बना लें और इसमें थोड़ा शहद मिलाकर चेहरे पर लगाए। करीब 20 मिनट बाद चेहरे पर लगे पेस्ट को सूख जाने पर साफ पानी से चेहरा धो लें। दोस्तों इस नुस्खे का उपयोग सप्ताह में दो बार करने पर फेस पर निखार आने लगेगा। जानकारी के लिए बता दें कि पपीते में विटामिन ए, सी और ई भरपूर मात्रा में पाया जाता है, त्वचा को नर्म, मुलायम बनाता है। शहद में पाए जाने वाले तत्व त्वचा को जवां और खूबसूरत बनाते हैं।