24 करोड़ में बिकी यह Cartoon book , जानें इसके पीछे की रोचक वजह
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों पूरी दुनिया में अलग-अलग कैरेक्टर और कहानियों पर हजारों कार्टून बुक लिखी गई थी, जिसे आमतौर पर छोटे बच्चे पढ़ना पसंद करते थे। दोस्तों जैसे-जैसे जमाना बदलता गया कार्टून बुक लगभग गायब होती गई। दोस्तों अब पूरी दुनिया में बहुत कम कार्टून बुक छापी जाती है, क्योंकि अब जमाना इंटरनेट का आ गया है। दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी कार्टून बुक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हाल ही में एक नीलामी में करीब 24 करोड़ रुपए में बिकी। दोस्तों हाल की में एक ऑनलाइन नीलामी कंपनी की नीलामी में सुपरमैन कैरक्टर को दुनिया के सामने लाने वाली कॉमिक बुक करीब 24 करोड़ रुपए में बिकी हैं। दोस्तों हम आपको बता दें कि सुपरमैन पर छपी यह कॉमिक बुक साल 1938 में पब्लिश हुई थी, जो आज बहुत ही कम संख्या में बची हुई है इस कारण इस कॉमिक बुक की इतनी बड़ी बोली लगाई गई।