OMG! 117 साल पुराना बल्ब आज भी देता है कई लोगों को रोशनी, दूर-दूर से इस बल्व को देखने आते है लोग
न्यूज डेस्क। आज के समय में विज्ञान ने इतनी तरक्की कर ली है कई चीजें तो हमारी समझ के बाहर होती है की इनका निर्माण किस तरह किया गया तो वही बल्ब का आविष्कार तो बहुत समय पहले ही कर लिया गया था जिसके बाद बल्ब की इनता एडवांस रुप हमारे सामने आ गए हैं की जो बिलजी भी कम खाते हैं और रोशनी भी बहुत ज्यादा देते हैं।
लेकिन आज हम आपको ऐसे बल्ब के बारे में बताने जा रहे हैं जो 117 साल पुराना है और वह बल्ब 17 सालों से लगातार जल रहा है और वह आज तक वह बल्की कभी भी फ्यूज नहीं हुआ है और इतना ही नहीं यह बल्ब ज्यादा बिजली की खपत भी नहीं करता है यह बल्व केवल 4 वॉट का है जोकि नाम मात्र की बिजली की खपक कर चलता है।
आपको बता दें की यह बल्ब कैलिफोर्निया के लिवरमोर शहर में स्थित है इस बल्ब को 1901 में जलाया गया था इसके बाद से ही यह बल्ब 24 घंटे जलता रहता है आज तक किसी ने इस बल्ब को नहीं बुझाया लेकिन एक बार 1937 में पूरे इलाके की बिजली के चले जाने के कारण यह बल्ब बंद हुआ था लेकिन जैसे ही बिजली आयी यह बल्ब फिर से जल उठा और तब से यह बल्ब आज तक जल ही रहा है इस बल्ब को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।