Rochak: अनोखी खूबी के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है यह चिड़िया
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों पूरी दुनिया में पक्षियों की हजारों की संख्या में प्रजातियां मौजूद हैं जिनमें चिड़िया की भी कई प्रजातियां है। दोस्तों पूरी दुनिया में चिड़िया की कई प्रजाति ऐसी भी है जो अनोखी और विशेष खूबियो के लिए जानी जाती है। दोस्तो जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि Sword build hummingbird प्रजाति की चिड़िया पूरी दुनिया की एकमात्र ऐसी पक्षी है जिसकी चोंच उसके शरीर से भी लंबी होती है। दोस्तों अपनी लंबी चोंच के माध्यम से यह आसानी से पेड़ के तने में से कीड़ों को निकाल कर अपना निवाला बना लेती है।