सिंपल लहंगो को आकर्षक बनाएंगे ब्लाउज के ये खूबसूरत डिजाइन
आजकल शादियों का सीजन चल रहा है। इन दिनों दुल्हनों के लिए मार्कीट में ढेरो वैरायिटीज उपल्बध है। अगर लहंगे की बात करे तो हर साल लेटेस्ट डिजाइन देखने को मिलता है, लेकिन ब्लाउज का ट्रैंड भी आए दिन बलदता हैं। बात करें लेटेस्ट ब्राइडल फैशन की तो पेपलम ब्लाउज खूब ट्रैंड कर रहा हैं।अगर आप भी अपनी शादी के लहंगे की ब्लाउज बनवाने की तैयारी में है तो, यह डिजाइन्स ट्राई कर सकती हैं। हालांकि पेपलम ब्लाउज डिजाइन्स पिछले कई सालों पहले भी ट्रैंड में है, जो नवाबी व शाही लुक देते है। मगर एक बार फिर इनका क्रेज दुल्हनों में नजर आ रहा है।
आज हम आपको पेपलम ब्लाउज के कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स दिखाने जा रहे है जिनसे आइडिया लेकर आप भी अपने वेडिंग लहंगे या शादी के बाद पहनी जानी वाली साड़ी के साथ स्टिच करवा सकती हैं। यकीन मानिए हर कोई आपके ब्लाउज की तारीफ करने पर मजबूर हो जाएगा।