Recipe: दिवाली पर मेहमानों के स्वाद को दोगुना कर देगा यह बनाना फिटर्स, मिठाई के साथ जरूर परोसे
लाइफस्टाइल डेस्क। दिवाली पर मेहमानों को लगभग सभी घरों में मिठाई परोसी जाती है हालांकि मिठाई खा कर मेहमान बोर जाते हैं जिसके कारण उन्हें तीखा खाने का भी मन करता है। आज हम आपको स्वादिष्ट और मसालेदार बनाना फिटर्स बनाने की रेसिपी बताने जा रहे है, जिसकी सहायता से आप मिठाई के साथ मेहमानों को मसालेदार और स्वादिष्ट बनाना फिटर्स भी कर सकते हैं। दोस्तों स्वादिष्ट और मसालेदार बनाना फिटर्स बनाने के लिए सबसे पहले आप बेसन में लाल मिर्च पाउडर, हींग, जीरा लहसुन पाउडर, पानी और स्वादानुसार नमक डालकर गाढ़ा गोल तैयार कर ले। अब आप इस घोल में छिले हुए कच्चे केलों को काटकर अच्छे से डुबोकर गर्म तेल में हल्का सुनहरा होने तक फ्राई कर ले। लो दोस्तों तैयार है लजीज और मसालेदार बनाना फिटर्स। अब आप इसे मिठाई के साथ परोस सकते हैं।