5 रुपए का ये नोट आपको बना सकता है लखपति, बस करना होगा ये काम
ये बात हम सभी जानते हैं कि पुरानी चीजों की बहुत वैल्यू होती है। जो चीजें उस समय कौड़ियों के भाव मिलती थी आज उनकी कीमत लाखों में है। यही बात पुराने नोटों पर भी लागू होती है। आज हम आपको 5 रुपए के ऐसे नोट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे बेच कर आप लाखों कमा सकते हैं।
आजकल पुराने नोट की काफी डिमांड है। इंटरनेट के जरिये भी पुराने नोटों की खरीदारी हो रही है। जानकारी के लिए बता दें कि ऐसे पुराने नोटों की बोली लगायी जाती है जो हजारों से शुरू हो कर लाखों तक पहुंच जाती है।
स्पेशल नंबर वाले नोटों की सबसे ज्यादा कीमत मिल रही है। इन सब नोटों में से सबसे महंगा नोट वो है जिस पर 786 अंकित है। इस नंबर वाले नोट को बेचकर सबसे ज्यादा पैसे मिलते हैं।
इसके अलावा हिरण के चिह्न वाले नोटों की भी कीमत हजारों में है। जो लोग इस्लाम धर्म को मानते हैं उनके लिए 786 बेहद खास नंबर है। इसे पाने के लिए लोग लाखों रुपये देने को तैयार हो जाते हैं।