अगर आप पुराने सिक्कों या नोटों को जमा करने के शौकीन हैं, तो बता दें कि पुराने सिक्कों से आप लाखों कमा सकते हैं। 1 रुपए के पुराने सिक्कों की कीमत लाखों में है। आपको इस एंटीक सिक्के की फोटो वेबसाइट पर डालना होगा, जिसके बाद में लोग आपके सिक्के के लिए पैसों की बोली लगाएंगे और इसे आप लाखों में बेच सकते हैं।

ये 1 रुपए का सिक्का आपको बना सकता है लखपति
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंडियामार्ट की वेबसाइट पर पुराने सिक्कों और नोटों की नीलामी हो रही है। इन्हे कलेक्टर खरीदना पसंद करते हैं और काफी रूचि दिखाते हैं। इसके लिए आपके पास 19वीं शताब्दी का 1 रुपए का सिल्वर कॉइन होना चाहिए।

5 लाख रुपये है इसकी कीमत
1916 का 1 रुपये वाला ये सिक्का काफी खास है। इंडियामार्ट वेबसाइट पर इसकी कीमत 5 लाख रुपये है। इतना ही नहीं जब इन पर बोली लगती है तो मोल भाव भी किया जा सकता है। इंडियामार्ट की वेबसाइट पर आप 5 पैसे से लगाकर 10 रुपये और एंटिक सिक्के बेच सकते हैं।

फ्लाइंग हेयर सिल्वर डॉलर की कीमत है 67 करोड़ रुपये
फ्लाइंग हेयर सिल्वर डॉलर अमेरिका का एक ऐतिहासिक सिक्का है जो सबसे पहले बना था। 1794 में बने 1958 चांदी के डॉलर में से एक माना जाता है।

Related News