शारीरिक संबंध बनाने से पहले रखें इन खास बातों का ध्यान, वरना पड़ेगा पछताना
एक अच्छा सेक्शुअल रिलेशन औरत व मर्द को एक-दूसरे के ज्यादा करीब लाता है। सेक्स से पार्टनर्स के बीच और अधिक नजदीकियां भी आ सकती हैं तो वहीँ दूसरी ओर दूरियां भी बढ़ सकती है। इसलिए कुछ ऐसी बातों का ध्यान कपल्स को सेक्स के दौरान रखना चाहिए जो बेहद जरूरी होती हैं। आज हम आपको ऐसी ही बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको शारीरिक संबंध बनाने के दौरान ध्यान में रखनी है।
सीधे नीचे की ओर जाना : महिलाएं फोरप्ले ज्यादा इंजॉय करती हैं। इसलिए आप फोरप्ले की शुरुआत उनको किस करने से करें और उन्हें कामुकता से भरने के लिए फोरप्ले करें।
कान पर करें किस : उनके कानों को अपनी गर्म सांसो का अहसास जरूर कराएं। स्त्रियों को यह अहसास बेहद पसंद आता है। लेकिन यह सब एक हद तक ही करें।
मानों कल होगा ही नहीं : आपको थोड़ा सा सौम्य होना चाहिए । जल्दबाजी ना करें और धीरे धीरे आगे बढ़ें। यदि आप जल्दबाजी करेंगे तो आपके पार्टनर को लगेगा कि आपको सिर्फ एक ही चीज से मतलब है।
सरप्राइज किस बात का: जब भी आप स्खलित होने वाले हों, अपनी पार्टनर को जरूर बताएं। क्योकिं इस काम में लड़कियों को सरप्राइज पसंद नहीं आएगा।