चौथ के व्रत में इन बातों का रखना होगा ध्यान
आज के दिन किया गया व्रत और पूजा का विशेष महत्त्व माना जाता है। ज्योतिष के अनुसार आज का व्रत महिलाएं अपने पति की लम्बी आयु और स्वास्थ्य के लिए चौथ माता और गणेश जी की पूजा करती है। माना जाता है कि आज के दिन किया गया व्रत पति की सभी परेशानियों को दूर करता है।
इस व्रत में सुबह-शाम गणेश जी की पूजा की जाती है। फिर रात में चंद्रमा के दर्शन कर चंद्रमा को अर्क देकर व्रत को खोला जाता है।
इस व्रत में कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। हिंदू ग्रंथो के अनुसार इस व्रत में कई नियमों का पालन करना आवश्यक माना जाता है।
आज के दिन पूजा के समय गणेश जी के मंत्रो का उच्चारण करना चाहिए। बिना गणेश जी की पूजा किये संकष्टी चतुर्थी का व्रत पूरा नहीं माना जाता है। प
ऐसे होती है आज के दिन इस व्रत में पूजा :
सुबह जल्दी उठकर स्नान करके साफ कपड़े पहनना चाहिए।
घर में पूजा के स्थान पर चौकी लगा कर लाल रंग के कपड़े पर गणेश जी और चौथ माता की प्रतिमा स्थापित करें।
इसके बाद चौथ माता और गणेश जी को माला पहना कर धूप व दीप से पूजा करें।
मुठ्ठी भर अनाज , मेंहदी और गुड़ , मोली का थागा , रोली और शुद्ध जल के लोटे में जल भर कर पूजा की शुरुआत करें।
इसके बाद गणेश जी की कथा से शुरू करें। गणेश जी की पूजा के बाद अब चौथ माता की कथा करें।
अब सूर्य को जल चढ़ाकर प्रार्थना करें।
व्रत मर दिन भर अपने मन में गणेश जी और चौथ माता के मंत्रो का उच्चारण करते रहें।