पति-पत्नी के बीच इन बातों को लेकर होती है नोक-झोंक
दोस्तों, आपको बता दें कि दुनिया के हर पति-पत्नी के बीच नोक झोंक होती रहती है। दोस्तों कई पुरुष ऐसे भी होते हैं, जिन्हें पता ही नहीं चल पाता है कि आखिर उनकी पत्नी किस बात से चिढ़ती है। ।
- पति यह बात कहते हैं कि तुम खाना तो अच्छा बनती हो, लेकिन मेरी मां की तरह नहीं बना पाती हो।
- पति अगर परिवार वालों के सामने पत्नी की जगह किसी दोस्त के बीवी की तारीफ करना शुरू कर देते हैं तब उस वक्त तो बीवी कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त करती है, लेकिन अब भगवान ही जानें कि अगले दिन उसका रिएक्शन क्या होगा।
- जब किसी सीरियल में कोई राज खुलने वाला हो तभी टीवी का चैनल नहीं बदलें। ना ही रिमोट पर कब्ज़ा करने की कोशिश करें।
- बिस्तर पर गीला तौलिया कभी ना छोड़ें, या फिर फर्श पर कपड़े या पहनी हुई जुराबें फेंककर टीवी के सामने नहीं बैठें।
- जब पति कभी चमचमाते किचन में चाय पत्ती छोड़ दे, गैस के ऊपर दूध गिरा दे या फिर बेसिन में गंदे बर्तन छोड़ देते हैं। इस बात पर नोक-झोंक होना लाजिमी है।
- खुद की गलती मानने के बजाय आप उनसे बेमतलब बहस नहीं करें।