लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में लड़कियां ही नहीं लडक़े भी अपनी ख्ूाबसूरती को लेकर बेहद ज्याद सतर्क रहते है जिससे वह हर मौके पर स्टाइलिश ही नहीं बल्कि सुंदर भी दिख सके लड़कियों की तुलना में लडक़ों की स्किन थोड़ी हार्ड होती है ऐसे में उन्हे इसका ज्याद ख्याल रखना होता है पर कई लडक़े इन बातों को नजरअंदाज कर देते है अपनी स्किन का सही केयर नहीं करने से उन्हे इससे जुड़ी कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है पर क्या आज जानते है अगर आप नियमित रूप से बेसिक स्किनकेयर रूटीन फॉलो करें तो आप भी बॉलीवुड एक्टर की तरह स्किन पर निखार ला सकते है आइए जानते है


अगर आपके चेहरे पर ब्लैकहेड्स और पिंपल की समस्या है तो इनसे बचने के लिए चेहरे की नियमित रूप से साफ सफाई करें अपने स्किन टोन के हिसाब से फेसवॉश से चेहरा धोएं इसके बाद मॉइश्चराइजर लगाएं जब भी आप ऑफिस से आए उसके बाद भी एक बार चेहरे को वॉश करें जिससे धूल मिट्टी चेहरे से हट जाएगीइसी तरह आजकल के कई लडक़े चेहरे पर आई झुर्रियों की परेशानी से परेशान रहते है इससे बचने के लिए सोने से पहले आईक्रीम का इस्तेमाल कर सकते है होममेड आईक्रीम बेस्ट ऑप्शन होती है ऐसे में आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे झुर्रियों की समस्या कम होगी


अगर आपकों भी इस फैशनेबल समय में दाढ़ी रखना पसंद है तो आपकों बतादें की दाढ़ी रखने से ही आप हैंडसम नहीे लगेंगे समय समय पर इसकी केयर करना भी बेहद जरूरी है, बियर्ड लुक के लिए कट लगाते रहे जिससे आपका चेहरा खूबसूरत लगेगा गर्मी के मौसम में अगर आप बाहर जा रहे है तो आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें जो त्वचा को धूप की हानिकारक किरणों से बचाकर रखने में मदद करता है

Related News