तारीफ के लायक है अनुष्का के ये साड़ी लुक्स, देखे तस्वीरें
फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
त्योहारों के सीजन में सबको सुंदर और आकर्षक दिखना अच्छा लगता है। खासतौर पर महिलाओं को तो सबसे अलग और अट्रेक्टिव दिखना अच्छा लगता है। अभी नवरात्रि के दिन चल रहे हैं और जगह-जगह डांडिया का आयोजन किया जाता हैं। तो ऐसे में महिलाओं की इच्छा होती है कि आकर्षक दिखे। अगर आप सच में डिफरेंट दिखना चाहती है तो बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से ले साड़ी वियर करने का बेहतरीन आइडियाज।
नवरात्रि के मौके में आज हम आपके लिए बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा अनुष्का शर्मा के कुछ साडी लुक लेकर आए हैं, जिनसे टिप्स लेकर आप भी नवरात्रि के इस त्योहार में स्टाइलिश और अट्रेक्टिव लुक पा सकती हैं।
अगर आपको सिंपल साड़ी पसंद है तो आप अनुष्का शर्मा की इस साड़ी लुक को सेलेक्ट कर सकती है। अनुष्का की ये साड़ी लुक आपको सिर्फ नवरात्री ही नहीं आपको करवा चौथ में भी देगी यूनिक लुक।