25 जुलाई से सावन का पवित्र महीना शुरू हो चुका है, जो 22 अगस्त तक चलेगा। हिंदू धर्म में सावन या श्रावण महीने का बहुत खास महत्व माना गया है। ये महीना भगवान शिव को समर्पित है और जो लोग सोमवार का व्रत रखते हैं और महादेव की पूजा करते हैं उनकी मनचाहे जीवनसाथी की कामना पूरी हो जाती है। इसके अलावा उन्हें जीवन में सुख समृद्धि भी मिलती है।



ये व्रत महिला पुरुष और अविवाहित लड़कियां भी रखती हैं। परंतु कुछ महिला-पुरुषों को यह व्रत नहीं करना चाहिए। ये व्रत रखने से उन्हे जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

आइए जान लेते हैं कि किन लोगों को सोमवार का व्रत नहीं रखना है।

1. जो लोग बिना शादी के एक साथ रह रहे हैं, उन्हे कभी सावन के सोमवार नहीं रखने चाहिए क्योंकि इस से भगवान शिव नाराज हो सकते हैं।

2. अगर किसी महिला-पुरुष का तलाक हो चुका है तो ऐसे में उनको सावन सोमवार का व्रत नहीं करना चाहिए।

3. अगर कोई विधि विधान से शादी नहीं करता है और कोर्ट मैरिज करता है उन्हे भी ये व्रत नहीं रखना चाहिए।

4. अगर कोई पुरुष अपने मन में महिलाओं के प्रति गलत विचार रखता है, महिलाओं का अनादर करता हो, तो उसको सावन सोमवार का व्रत भूलकर भी नहीं करना चाहिए।

सावन सोमवार व्रत 2021 की तिथियां
सावन का पहला सोमवार- 26 जुलाई 2021

सावन का दूसरा सोमवार- 02 अगस्त 2021

सावन का तीसरा सोमवार- 09 अगस्त 2021

सावन का चौथा सोमवार- 16 अगस्त 2021

Related News