इन Kitchen hacks से आसान हो जाएगा रसोई का काम
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों आज हम आपको कुछ किचन हैक्स बताने जा रहे हैं, जो आपके रसोई घर का काम आपके लिए आसान और सुविधाजनक बना देंगे। आइए जानते हैं इन किचन हैक्स के बारे में विस्तार से।
1.दोस्तों जब भी आप अपनी रसोई घर में पनीर रखे, तो इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें कि आप पनीर को पानी में डालकर रखें इससे पनीर जल्दी खराब नहीं होगा।
2.दोस्तों अगर आप दही जमाते हैं तो हम आपको बता दें कि दही जमाने से पहले आप दूध में एक नारियल का छोटा सा टुकड़ा डाल दे, इससे दही 2/3 तक तरोताजा रहेगा।
3.दोस्तों फ्रिज की सफाई करते समय आप आधा नींबू काट कर उस पर थोड़ा सा नमक लगाकर फ्रीज में लगे दाग पर रगड़े, इस से दाग धब्बे भी दूर हो जाएंगे साथ ही फिर इसकी स्मेल भी चली जाएगी।