शादी फंक्शन के दौरान कई तरह की रस्में देखने को मिलती है। ऐसा ही मेंहदी को लेकर भी होता है। मेंहदी दुल्हन के 16 श्रृंगारों में से एक मानी गई है, जिसे हर दुल्हन में अपनी शादी से एक दिन पहले लगाती है। शादी के अलग-अलग फंक्शन्स में स्टाइलिश नज़र आने के लिए आउटफिट्स, जूलरी और फुटवेयर्स के अलावा एक और चीज़ है जिसके साथ एक्सपेरिमेंट किया जा सकता है वो है मेहंदी।

शादी में दुल्हन अपने हाथों से लेकर पैरों तक में कई तरह की ट्रैडिशनल डिजाइन वाली मेंहदी लगाती है। जिसमें दुल्हा-दुल्हन की तस्वीरें तो पालकी तक की डिजाइन बनाई जाती है। अगर पैरों के लिए कुछ अलग हटकर मेंहदी लगानें की सोच रही है तो ये यूनिक मेंहदी डिजाइऩ आपके पैरों पर बेहद शानदार दिखाई देगी।

यह फूलों वाला मेंहदी का डिजाईन ट्रेडिशनल होने साथ ही मॉडर्न लुक भी देता है। यह डिजाईन पैरों के ऊपर वाले हिस्से में लगाते हैं। इसे आप किसी सीजन या किसी भी मौके बना सकती हैं। यह सिंपल भी है बनाने में आसान भी और साथ ही ट्रेंडी लुक भी देता है।

Related News