फर्स्ट नाइट को यादगार बनाने के ये हैं सीक्रेट टिप्स, जरूर करें फॉलो
शादी के बाद हर नए कपल के मन में सुहागरात की बात को सोचकर मन रोमांचित हो जाता है, तो कई बार घबराहट भी बढ़ जाती है। अगर आपकी शादी बिल्कुल ही अनजान लड़के यानि एरेंज्ड मैरेज हो रही है दोनों ही मामलों में शादी की रात दोनों के लिए खास होती है और दोनों के मन में यह सवाल रहते है कि वो किस तरह से अपनी पहली रात को किस तरह से यादगार बनाए तो आज हम आपको कुछ खास टिप्स।
माहौल का रखें ख्याल: हर रिश्ते के लिए माहौल बहुत जरूरी है। सुहागरात के लिए भी यह ध्यान रखें कि परफेक्ट माहौल हो। कमरा ऐसी जगह हो जहां पर लोगों का ज्यादा शोर न हो और एकांत भी हो।
खुशबुओं और सजावट का इस्तेमाल :आप सुहागरात की रात को यादगार बनाने के लिए अपने कमरे में विशेष प्रकार के रंग और खुशबू का प्रयोग कर सकते है। विशेष तरह की सजावट जैसे कैंडल जलाइए, हल्का संगीत बजाइए, हल्की रोशनी रखिए।
फर्स्ट नाईट को जल्दबाजी न करें: सेक्स करने के लिए जल्दबाजी न करें। इससे पहले एक-दूसरे को समझने की कोशिश कीजिए। ऐसा करने से दोनों के एक-दूसरे के करीब आएंगे और सेक्स करने में ज्यादा झिझक नही होगी।
सुहागरात को गिफ्ट दें कर करें सरप्राइज: सुहागरात की रात पहले अपने पार्टनर को सरप्राइज करने की कोशिश कीजिए। इसके लिए आप उसे कोई गिफ्ट दीजिए, हनीमून पैकेज या ज्वैलरी देकर आप अपने पार्टनर को खुश कर सकते हैं।