लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों लगभग हर देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी उसकी सेना की होती है। दोस्तों हम आपको बता दें कि दुनिया के लगभग सभी देशों के पास अपनी खुद की सेना होती है। हम आपको बता दें कि आमतौर पर सभी देशों के पास जल, थल और वायु सेना होती है, जो जल, धरती और हवा में मौजूद दुश्मनों से उस देश की सीमाओं और लोगों की रक्षा करती है। दोस्तों हम आपको बता दें कि इन तीनों सेनाओं के अलावा कई देशों के पास अपनी खुद की घुड़सवार सेना भी होती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि दुनिया में ऐसे कौन कौन से देश है जिनकी अपनी खुद की घुड़सवार सेना है। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि पूरी दुनिया में मात्र 3 ऐसे देश है, जिनके पास घुड़सवार सेना है। दोस्तों वह तीन देश है भारत, रूस और ब्रिटेन। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि भारत की घुड़सवार सेना को हॉर्स केवेलरी रेजीमेंट, रूस की घुड़सवार सेना को 11वीं केवेलरी रेजीमेंट और ब्रिटिश घुड़सवार सेना को घरेलू केवेलरी घुड़सवार रेजिमेंट कहा जाता है।

Related News