साल 2018 में होगी झमाझम बारिश, मानसून से जुड़ी ये 10 महत्वपूर्ण बातें
इंटरनेट डेस्क। अमूमन जून से लेकर सिंतबर तक अच्छी बारिश होने की अवधि मानी जाती है। जून से लेकर सिंतबर के महीने तक होने वाली मानसून की बरसात को लेकर भारतीय मौसम विभाग ने अपना पूर्वानुमान व्यक्त कर दिया है।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर तक के इन चार महीनों औसतन 97 फीसदी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि 5 फीसदी बारिश कम अधिक हो सकती है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, 96 फीसदी से लेकर 104 फीसदी तक होने वाली बरसात को सामान्य मानसून से परिभाषित किया जाता है।
मानसून को लेकर भारत मौसम विभाग ने यह 10 महत्वपूर्ण बातें बताई हैं :-
1— साल 2018 में मानसून सामान्य रहने का अनुमान है।
2— साल 2018 में जून से लेकर सिंतबर महीने तक औसतन 97 फीसदी बारिश होने की संभावना है।
3— 96 फीसदी से लेकर 104 फीसदी बारिश होने की संभावना केवल 42 प्रतिशत है।
4— 104 फीसदी से लेकर 110 फीसदी यानि सामान्य से ज्यादा बरसात होने की संभावना केवल 12 फीसदी के बराबर है।
5— 110 फीसदी से ज्यादा बरसात यानि आधिक बारिश होने की संभावना केवल 2 प्रतिशत तक ही बताई गई है।
6— सूखे की आशंका 16 प्रतिशत तक है।
7— 90 से 96 फीसदी के बारिश यानि सामान्य से भी कम बारिश होने की संभावना 30 फीसदी तक जताई गई है।
8— जून महीने में होने वाली बारिश से व्यक्त होगी मानसून की संभावित स्थिति।
9— भारतीय मौसम विभाग जुलाई और अगस्त में एक बार फिर से बारिश को लेकर अपने अनुमान व्यक्त करेगा।
10— जून महीने में भी भारत के अधिकांश इलाकों में सामान्य से कम बारिश होगी।
गौरतलब है कि साल 2014 में केवल 89 फीसदी मानसूनी बारिश हुई, जबकि साल 2015 में 86 फीसदी, साल 2016 में 97 फीसदी तथा साल 2017 में 95 फीसदी ही मानसूनी बारिश हुई थी।