1Utility News - फिर महंगाई का बड़ा झटका! सीएनजी गैस की कीमत में बढ़ोतरी
एक के बाद एक दिल्ली की जनता महंगाई का सदमा महसूस कर रही है. बता दे की, प्राकृतिक गैस की कीमतों में आई तेजी के बीच दिल्ली में सीएनजी गैस के दाम में आज दो रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ है. पिछले दो महीने में कीमतों में यह 12वीं बढ़ोतरी है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में सीएनजी गैस की कीमत 73.61 रुपये प्रति किलो हो गई है. पहले कीमत 71.61 रुपये प्रति किलो थी। 7 मार्च के बाद से सीएनजी गैस के दाम में यह 12वीं बढ़ोतरी है और इस दौरान कंप्रेस्ड नेचुरल गैस के दाम में 17.60 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे की,अकेले अप्रैल का महीना ही ऐसा रहा कि दाम में 7.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई। सीएनजी गैस के दाम में पिछले साल 30.21 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है. यह 60% की वृद्धि है। आप सभी को यह भी बता दें कि रसोई गैस पीएनजी की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दरअसल पीएनजी की कीमत 45.86 रुपये प्रति एससीएम है।
सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूटर इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड यानी आईजीएल अक्टूबर 2021 से रुक-रुक कर दाम बढ़ा रहा है। जब कोरोना की दूसरी लहर के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार शुरू हुआ तो मांग बढ़ने लगी, जिससे गैस के दाम बढ़ने लगे। वैश्विक बाजार में तेजी आने लगी और इसका असर घरेलू बाजार में देखने को मिला।