Rochak: इस फूल से आती है सड़े हुए मांस की बदबू, रोचक खूबी के कारण पूरी दुनिया में मशहूर
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों पूरी दुनिया में फूलों की कई प्रजातियां हैं जिनमें से कुछ प्रजातियां बेहद सुगंधित खुशबू देती है। दोस्तों आज हम आपको दुनिया के एक ऐसे अनोखे फूल के बारे में बताने जा रहे हैं जो खुशबू की बजाए बदबू के कारण लोकप्रिय है। जी हां दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे फूल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सड़े हुए मांस की बदबू देता है। दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि कॉर्प्स फ्लावर से सड़े हुए मांस की बदबू आती है जो इसे दुनिया का अनोखा फूल बनाती है। बता दे कि सड़े हुए मांस की दुर्गंध से ही यह फूल कीड़ों को अपनी और आकर्षित करता है और जैसे ही कीड़े इस फूल के पास आते हैं, ये अपना मुंह बंद करके उन्हें अपना शिकार बना लेता है।