Beautiful face in winter: सर्दियों में फटने लगी है चेहरे की त्वचा, तो इन नुस्खों से पाए मुलायम और खूबसूरत फेस
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों सर्दियों में हमारे चेहरे पर रूखापन और खुरदरापन दिखाई देने लगता है, जिसके पीछे की वजह सर्द हवाएं और मौसमी परिवर्तन होता है। सर्दियों में हमारे चेहरे की त्वचा भी फटने लगती है, जिस से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इनसे खास असर नहीं हो पाता है। आयुर्वेद में सर्दियों के मौसम में मुलायम और खूबसूरत फेस पाने के कई देसी तरीके बताए गए हैं आज हम आपको उन्हीं में से कुछ आयुर्वेदिक नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं।
1.सर्दियों में मुलायम और खूबसूरत फेस पाने के लिए पपीते का आयुर्वेदिक नुस्खा कारगर साबित होता है। आयुर्वेद के अनुसार सर्दियों के मौसम में खूबसूरत और मुलायम फेस पाने के लिए पपीते के गूदे का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाकर 10 मिनट तक मसाज करें और 10 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से फेस धो ले।
2.सर्दियों में खूबसूरत और मुलायम फेस पाने के लिए 3 चम्मच जैतून व 1 चम्मच अरंडी के तेल को मिलाकर चेहरे पर लगाकर भाप लें। इस नुस्खे का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार करने पर चेहरा मुलायम और खूबसूरत हो जाएगा।