लड़़कियां जरूर जाने बालों में तेल लगाने का सही समय और तरीका, नहीं होगी कोई प्रॉब्लम
लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर लडक़ी अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर बेहद ज्याद सतर्क रहती है जिससे वह हर मौके पर ख्ूाबसूरत दिख सके ऐसे में बाल हर लडक़ी की ख्ूाबसूरती में चार चांद लगा देते है बालों के लिए तेल कितना ज्यादा जरूरी है यह बात हर लडक़ी अच्छे से जानती भी है हेल्दी रखने के लिए बालों में समय समय पर तेल की मालिश करना फायदेमंद होता है लेकिन फिर भी कई लड़कियां तेल लगाने का सही तरीका नहीं जानते है जिससे उन्हे कई तरह की प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है इतना ही नहीं अगर सही समय पर तेल लगाया जाए तो यह न सिर्फ बाल बल्कि स्किन को भी फ ायदा पहुंचाता है इसलिए आज हम आपकों तेल लगाने का सही समय ओर तरीका बताएंगे आइए जानते है
इस समय लगाए तेल: तेल लगाकर अगर आप बाहर जा रहे और धूल, प्रदूषण के कारण बालों पर चिपकने लगते हैं तो ये आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकते है वैसे देखा जाए तो बालों में तेल लगाने का सही समय तो वह है रात का समय अगर आप भी अपने बालों को खूबसूरत रखना चाहते है तो रात को सोने से पहले सिर में तेल लगाएं और अगली सुबह धोएं
ऐसा करने से सिर्फ स्कैल्प बल्कि बालों को भी पूरा नरिशमेंट व माइस्चर मिलता है साथ ही में यह फेस के लिए भी अच्छा माना गया हैरात में तेल लगाकर सोने से स्किन पर रिंकल्स की समस्या भी दूर होने लगती है
इस तरह लगाए: ब्यूटी प्रोडेक्ट वाले तेल की बजाय आप प्राकृतिक तेलों का इस्तेमाल करें सबसे पहले आप एक कटोरी में अपने बालों के हिसाब से तेल लें अब उंगलियों के पोरों को डुबाएं और तेल को बालों की जड़ों में लगाते हुए मसाज करनी है ध्यान रहे कि आप ज्यादा प्रेशर न लगाएं नहीं तो बाल टूट सकते हैं बालों में मसाज के बाद हाथ पर कुछ बूंद तेल लें और बालों की लेंथ पर लगाए जिससे सभी बालों में अच्छे से लग जाएगा ध्यान रहे जरूरत से ज्याद बालों पर तेल नहीं लगाए इसके अलावा वॉश करने के दौरान भीज्यादा शैंपू का इस्तेमाल ना करें इससे हेयर को नुकसान होता है