हर किसी के सरीर पर तिल होता है , लेकिन आप जानते है शरीर पर तिल का होना बहुत से संकेत देते है, समय के साथ-साथ कई तिल छोटे-बड़े भी होते रहते हैं। समुद्रशास्त्र की मानें तो शरीर पर तिल का होना विशेष महत्व रखता है। क्योंकि ये तिल आपकी किस्मत को बदल सकते हैं और आपके कई राज को उजागर भी कर देते हैं।

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति के राइट साइड के गाल पर अगर तिल है तो यह काफी शुभ माना जाता है। यह भाग्यशाली होने का सूचक तो है ही साथ में समय-समय पर इनको धन लाभ होता रहता है। यह अपने पार्टनर के लिए काफी वफादार होते हैं और अपनी सभी जरूरतों को पूरा करते हैं।

माथे के राइट साइड पर तिल होना बहुत शुभ माना जाता है। इसका अर्थ है कि आपके पास हमेशा धन बढ़ता-रहता है और इनको कभी भी धन की कमी नहीं रहती। वहीं माथे पर लेफ्ट साइड तिल है तो जीवन में कई संकटों का सामना करना पड़ता है।

अगर आपकी राइट साइड के हाथ की हथेली पर तिल है तो यह शुभ संकेत माना जाता है। यहां पर तिल होने का अर्थ है कि आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी और वहां से लाभ भी प्राप्त होगा।

Related News