इंटरनेट डेस्क: शादी की शहनाइयां जल्द ही आने वाले माह यानिक के जुलाई महीने में बंद होने वाली हैं और मांगलिक कार्य भी थमने वाले है जी हां, इसी के साथ ही कारोबारियों और व्यापारियों को बहुत ज्यादा फ ायदा नहीं होगा वहीं आपकों बतादें की इस माह में जिन लोगों को ब्लड से जुड़ी समस्या है उन्हें भी सतर्क रहने की जरूरत है


जी हां जुलाई महीने में ग्रहों की उथल.पुथल के चलते यह सब होता है वहीं अगर हिन्दू और ज्योतिष की माने तो शादी का कारक ग्रह शुक्र 25 जुलाई को अस्त हो जाएगा और यह 9 सितम्बर तक अस्त स्थिति में रहने वाला है, जबकि व्यापार का कारक बुध ग्रह 8 जुलाई को अस्त होगा और 2 अगस्त को उदय हो सकेगा इन पराक्रम से जुड़ा मंगल ग्रह 11 जुलाई से 14 अक्तूबर तक अस्त रहेगा और गुरु और शनि पहले से वक्री चल रहे हैं और सूर्य और चन्द्रमा को इस महीने ग्रहण लगने वाला है, यानी जुलाई में 7 प्रत्यक्ष ग्रह किसी न किसी बुरे प्रभाव में रहेंगे


इसमें कुछ राशियों को भी सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि मांगलिक कार्यो के साथ साथ इसका असर कुछ राशियों पर भी पड़ेगा जिसमें कर्क राशि सर्वाधिक प्रभावित रहेगी ज्योतिषों के अनुसार सूर्य 15 जुलाई से लेकर 15 अगस्त के मध्य कर्क राशि में रहता है और इस राशि में नीच का मंगल पहले से गोचर कर रहा है वहीं बुध और शुक्र भी इस राशि से गोचर करेंगे और चन्द्रा की राशि से दुश्मन ग्रह बुध का गोचर कर्क राशि के जातकों को मानसिक तौर पर प्रभावित कर सकता है

Related News