घर के दरवाजे पर ऐसे लगाये भगवान गणेश की मूर्ति, होगी धनो की वर्षा
इंटरनेट डेस्क। अक्सर लोग घर के मुख्य दरवाजे पर गणेशजी की प्रतिमा लगाते हैं। हिंदू धर्म में भगवा गणेशजी को प्रथम पूजनीय माना जाता है। हम अपने सफल जीवन में कोई भी शुभ काम शुरू करने से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है।
इसलिए घर हो या दुकान सभी जगह गणेश जी की मूर्ति या फोटो रखी जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गणेशजी की मूर्ति-कभी भी घर के दरवाजे पर बिना सोचे-समझे नहीं लगाना चाहिए। आज हम आपको गणेशजी की प्रतिमा को लगाने का सही दिशा बताएँगे।
घर के दरवाजे पर गणेशजी की प्रतिमा लगाने से पहले एक बात का हमेसा ध्यान रखे अगर आपके घर में एक से अधिक गणेश जी की मूर्ति है तो दोनों को अलग-अलग स्थानों पर रखना ही उचित होगा। साथ ही गणेशजी की मूर्ति या फोटो को कभी ऐसे न रखें जिसमें वह घर के बाहर देख रहे हों।
गणेशजी का मुख हमेशा उस दिशा में होना चाहिए जिससे वह घर की ओर देखते नजर आएं। अगर मूर्ति बाहर की ओर देखते हुए लगाएं तो ठीक इनके पीछे एक मूर्ति लगा दें ताकि गणेश जी का पीठ अंदर की तरफ नहीं दिखे। ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि गणेश जी के पीठ वाले भाग में दुख और दरिद्रता का वास माना जाता है।