सुबह-सुबह नहाना स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद माना जाता है,नहाने के बाद हम फ्रेश फील करते हैं और किसी भी काम में ज्यादा मन लगता है। लेकिन नहाते समय और उसके बाद हम कुछ ऐसी गलतियां करते हैं जो काफी नुकसान पहुंचा सकती हैं।

जैसे कि ज्यादातर महिलाएं नहाने के बाद सिर पर तौलिया लपेट लेती हैं। ऐसा करने से वह सोचती हैं कि उनके बाल जल्दी सूख जाएंगे।

लेकिन क्या आपको पता है ऐसा करने से आपके बालों को काफी गंभीर नुकसान हो सकते हैं,नहाने के बाद सिर पर बार-बार तौलिया से रगड़ने से आपके बाल हमेशा के लिए ड्राई हो सकते हैं। इसके साथ ही बालों पर तौलियां बांधने से बालों का नैचुरल ऑयल खत्म हो जाता है। नेचुरल ऑइल खत्म होने से बाल रफ हो जाते हैं।

नहाने के बाद भीगे बालों पर तौलिया लपेटने से बाल झड़ने की समस्या हो सकती है क्योंकि इससे बालों में खिंचाव होता हैं, ऐसा करने से बालों की नसें कमजोर होने लगती हैं और इससे कमजोर बाल खिंचकर टूट सकते हैं और वहीं कई हेल्दी बाल भी टॉवल के धागों में उलझकर आधे टूट जाते हैं।

बालों पर ही नहीं टॉवल को चेहरे पर भी रगड़ना ठीक नहीं है। चेहरे पर तौलिया रगड़ने से स्किन स्किन डैमेज हो सकती है।

Related News