लाइफस्टाइल डेस्क। भारत देश में कई मंदिर बने हुए हैं, जो अपनी अजीबोगरीब रूपरेखा और दुर्लभ रहस्य के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। दोस्तों भारतीय मंदिरों के रहस्य को खोजने के लिए वैज्ञानिकों ने कई शोध भी किए, लेकिन वह हर बार नाकाम साबित हुए। दोस्तों आज हम आपको आंध्र प्रदेश में स्थित लेपाक्षी मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां का मंदिर परिसर में एक लटकता हुआ स्तंभ दुनिया में एक अजूबा है जो जमीन पर नहीं टिका है। दोस्तों इस हवा में लटकते स्तंभ के अलावा इस रहस्यमई मंदिर में एक और चौंकाने वाली बात है, जिसके बारे में अधिकतर लोगों को मालूम नहीं है। जानकारी के लिए बता दे कि इस मंदिर में एक ऐसा पत्थर भी है, जिसपर एक पदचिह्न है। दोस्तो इस पदचिह्न के बारे में कहा जाता है कि यह माता सीता का है। दोस्तों हैरान करने वाली बात ये है कि यह पदचिह्न हमेशा गीला रहता है। इसे कितना भी सुखा दिया जाए, लेकिन इसमें फिर अपने आप पानी भर जाता है। आज तक यह रहस्य ही बना हुआ है कि आखिर इसमें पानी आता कहां से है।

Related News