वर्दी में छेद करवा कैदियों के साथ Physical Relation बनाती थी महिला जेलर, अब तक 11 को बनाया हवस का शिकार
अमेरिका के कैलिफोर्निया की एक सुधार अधिकारी को कैदियों के साथ Physical Relation बनाने के आरोप में 7 महीने जेल की सजा सुनाई गई है। इस महिला अधिकारी ने के संबध बनाने के लिए अपनी पैंट में छेद करवा रखा था। आरोप है कि इस अधिकारी ने जेल में 11 कैदियों के सामने एक दूसरे कैदी के साथ किया संबध बनाया है।
इस महिला अधिकारी की पहचान कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो काउंटी की सुधार अधिकारी 27 साल की टीना गोंजालेज के रूप में हुई है। गोंजालेज ने हिरासत में रखे गए कैदी के साथ सहमति से यौन गतिविधि को अंजाम दिया था।
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब जेल के ही कुछ कर्मचारियों ने कैदियों को किसी महिला अधिकारी के साथ सेक्सुअल रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए सुना। इस मामले की सूचना फ्रेस्नो काउंटी के शेरिफ कार्यालय को दी गई। मामले की जांच के दौरान इस महिला अधिकारी के करतूतों का पता चलने के बाद पुलिस के होश उड़ गए।