कई लोगों के घरों में परवल की सब्जी बनती है और कई लोगों की यह पसंदीदा होती है. परवल की सब्जियां लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आती हैं। मगर परवल के कई फायदे हैं और लोग इसे भूनकर खाना पसंद करते हैं. गर्मियों में परवल खाने से पेट ठंडा रहता है. परवल एक ऐसी सब्जी है जो बाहर की गर्मी में शरीर को अंदर से ठंडक पहुंचाती है। आप सभी को बता दें कि गर्मियों में वैसे तो परवल खाना सेहत के लिए फायदेमंद होता है मगर परवल का नाम मौत के साथ जुड़ा हुआ है.

Pointed Gourd Benefits And Its Side Effects | Lybrate

परवल के गुण- बता दे की, परवल में मैग्नीशियम, तांबा, पोटेशियम, सल्फर और थोड़ी मात्रा में क्लोरीन भी होता है। परवल खाने से पाचन क्रिया मजबूत होती है। परवल खाने से सर्दी-जुकाम नहीं होता और गर्मी में यह शरीर को ठंडा रखने में मदद करता है। परवल खाने से पाचन क्रिया भी ठीक रहती है।

Health Tips | Healthy Life Ideas | Health Care News | Home Remedies For  Health | Expert Weight Loss

परवल- आपकी जानकारी के लिए बता दे की, बंगाली घरों में पोटोल भाजा यानी फ्राइड परवल, पोटोलर दोरमा, पोटोलर कीमा, आलू पोटोल, दोई पोटोल यानी दही परवल, सोरसे पोटोल ये सभी स्वादिष्ट रेसिपी बनाई जाती हैं. बंगाल में परवल काफी स्वादिष्ट होता है, लेकिडिक्शनरी के मुताबिक परवल का मतलब मौत होता है.

Parwal benefits: Enjoy this seasonal vegetable to keep chronic diseases at  bay | Health - Hindustan Times

परवल के पौधे से अगर सारे परवल टूट जाएं तो वह पौधा मुरझाकर मर जाता है। इस वजह से बंगाली में एक कहावत है कि पोटोल टोला का मतलब मरना होता है। वहीं बांग्ला में आंखों को अक्खीपोटोल कहा जाता है।

Related News