गर्मी में बेस्ट है हायड्रेटिंग फेशियल, कूल दिखेगा चेहरा
लाइफस्टाइल डेस्क: गर्मी का मौसम शुरू हो गया है ऐसे में इस मौसम में लाइफस्टाइल को लेकर सतर्कता बरतनी बेहद जरूरी है इस मौसम में स्किन को लेकर भी सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है क्योंकि त्वचा से जुड़ी कई तरह की समस्या इस मौसम में झेलनी पड़ती है ऐसे में इस मौसम में अगर आप भी अपनी स्किन को रिकवर करना चाहते है तो आज हम आपकों ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आपकी त्वचा खूबसूरत बनी रहेगी वैसे तो ये आपकों पता होगा की साबुन के इफेक्ट से स्किन ड्राई और डल होने लगती है जिसके कारण उसमें खुजली और जलन भी होने लगती है ऐसे में स्किन डिहाइड्रेट होने के लगे तो आप नेचुरल मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते है
हाइड्रेटिंग फेशल त्वचा के लिए फायदेमंद होता है इसमें मौजूद मिनरल, अमीनो ऐसिड और विटामिन सी त्वचा के संपर्क में आकर उसे एक्सफोलिएट व रिफ्रेश करने में मदद करते है, इसमें मौजूद ग्लोइक, लैक्टिक और सैलिक ऐसिड त्वचा के डैमेज सेल्स को एक्सफोलिएट करने के साथ ही रिपेयर कर देता है जिससे स्किन को फ्रेश लुक मिलता है तो वहीं इस फेशल से डेड स्किन की समस्या भी दूर होती है जिससे नैचरल मॉइश्चर बरकरार रहता है
आपकों बतादें की सबसे पहले एक एक्टिव एन्जाइम जेल से जेंटल एक्सफ ोलिएशन करें इससे डेड स्किन रिमूव होती है और सेलुलर रिजेनरशन को बढ़ावा मिलता है इसके बाद एक कोलेजन रिपेयर सीरम द्वारा सर्कुलेशन प्रसीजर किया जाता है, जो सर्कुलेशन को इम्प्रुव करने में मदद करता है जिससे झुर्रियों की समस्या दूर होती है डीप हाइड्रेटिंग मास्क और मसाज द्वारा चेहरे की स्किन साफ होती है इसको अंदर से मॉइश्चराइजर किया जाता है