अपने आपकों कहते है खूबसूरत तो जरूर दें अपनी आईब्रो पर ध्यान
लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर लडक़ी अपना स्टाइल स्टेटमेंट बनाना पसंद करती है जिसके लिए वह अपनी ख्ूाबसूरती का खास ध्यान रखती है चेहरे की खूबसूरती के साथ साथ शरीर के सभी अंगों की ख्ूाबसूरती का खास ध्यान रखना बेहद जरूरी है वैसे भी खूबसूरत चेहरा पाने के लिए आंखों का आकर्षण बढ़ाना हर किसी के लिए बेहद जरूरी है अगर आंखों पर चेहरे की खूबसूरती की तरह ध्यान नहीं देंगे तो लुक परफेक्ट नहीं आएगा ऐसे में आप अपने भौंहों की खूबसूरती का भी ध्यान रहे वैसे भी भौहों का घनापन और सही आकार आँखों का आकर्षण बढाने में मदद करता हैं तो चलिए आज हम आपकों बतादें की आप किसी तरह अपनी भौहों को घना और सुंदर आसानी से रख सकती है जिससे आप ज्यादा खूबसूरत दिखाई देंगी
खूबसूरती में चेहरे की तरह आंखों का भी विशेष रोल होता है ऐसे में आप भोंहो की खूबसूरती बढ़ाने के लिए बादाम का तेल इस्तेमाल करें इसे लगाने से भोंहो का आकर्षण पहले से ज्याद बढ़़ जाता है इससे सही पोषण मिलता है जिससे वह सुंदर दिखाई देने लगती है आप उसी तरह 2 बून्द बादाम रोगन में 2 बून्द शहद मिलाकर नियमित रूप से भी अपनी भोंहों पर लगा सकते है वैसे भी बादाम रोगन और शहद इनकी जड़ो को पोषित कर उन्हें घना बनाने में कारगार साबित होती है
अगर आप भोंहो को घना बनाना चाहती है तो आप रुई के फ ाहे को गुनगुने पानी में भिगोए और भोंहो पर लगा लें इसके बाद हल्के हाथ से करीब दस मिनट तक मालिश करें जिससे भोंहो की त्वचा में तेजी से रक्त का संचार होगा और वह घनी और सुंदर बनी रहेगी इसके अलावा आप जैतून के तेल से भी अपनी भोंहो की मालिश कर सकते है वैसे भी इस तेल में पाए जाने तत्व भोंहो को पोषण देते है और उन्हें काली और घनी बनाने में मदद करते है