Potato tots recipe: बच्चों के लिए घर पर बनाए यह टेस्टी आलू टोट्स, जानिए रेसिपी
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों लगभग सभी माता-पिता यही चाहते हैं कि उनके बच्चे खाने पीने पर विशेष ध्यान दें, लेकिन कई बार चाहते हुए भी बच्चे खाने में पीछे रह जाते हैं। दोस्तों इसकी सबसे बड़ी वजह है कि खाने में स्वाद ना आना या फिर बच्चे को कुछ नई रेसिपी बनाकर नहीं खिलाना। जी हां दोस्तों बच्चे रोजाना वही पुराना खाना बार-बार खाकर बोर हो जाते हैं। बता दे की बच्चे हमेशा कुछ नया खाना पसंद करते हैं। आज हम आपको घर पर टेस्टी आलू टोट्स बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं, जो आपके बच्चे को जरूर पसंद आएगी।
आवश्यक सामग्री
4 आलू, 8 छोटे चम्मच कॉर्न फ्लोर,6 छोटे चम्मच चिली फ्लेक्स,4 छोटे चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट,स्वादानुसार नमक।
रेसिपी
दोस्तों घर पर टेस्टी आलू टोट्स बनाने के लिए सबसे पहले आप आलू को छीलकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर उबाल ले। दोस्तो जब आलू सॉफ्ट हो जाए तो इसे नीचे उतार ले और उबले हुए आलू को एक प्लेट में छानकर निकाल लें। दोस्तों जब आलू पूरी तरह ठंडे हो जाए तो आप इसमें कॉर्न फ्लोर, चिली फ्लेक्स, अदरक लहसुन का पेस्ट और नमक मिलाकर अच्छे से मिक्स करें। अब आप मध्यम आंच पर कढ़ाई में तेल गर्म करके आलू के मिश्रण से छोटे-छोटे बॉल्स बनाते हुए हल्का सुनहरा होने तक तल लें। लो दोस्तों तैयार है आपके टेस्टी आलू टोट्स। अब आप इसे टोमेटो केचप या फिर चटनी के साथ अपने बच्चों को सर्व कर सकती है। दोस्तों इसका स्वाद सबसे अलग और गजब का लगेगा, जो आपके बच्चों को काफी पसंद आएगा।