Skin care in winter: सर्दियों में इन टिप्स से करे हाथों की देखभाल
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों सर्दियों में हमारे पूरे शरीर के साथ साथ हाथों की स्किन भी ड्राई होने लगती है, हाथों की स्किन सुखी और बेजान हो जाती हैं। दोस्तों आज हम आपको कुछ कमाल के टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनको फॉलो करने पर आप हाथों की ड्राइनेस समाप्त कर सर्दियों में मुलायम और खूबसूरत हाथ पा सकते हैं।
1.दोस्तो सर्दियों में हाथों की त्वचा को सॉफ्ट बनाएं रखने के लिए आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते है। सर्दियों में हाथों पर नारियल का तेल लगाने से हाथो में नमी बनी रहतीं है साथ ही हाथों की त्वचा भी सॉफ्ट बनती है।
2.दोस्तो सर्दियों में हाथों को धोने के बाद हमेशा हैंडक्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए, इससे हाथों की त्वचा सॉफ्ट बनी रहती है।
3.दोस्तो सर्दियों में रोज रात में सोने से पहले हाथों पर वैसलीन लगाने से हाथ सॉफ्ट बने रहते है।